World News

जानिए क्या हुआ अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार

न्यूक्लियर लॉन्च कोड दिए बिना व्हाइट हाउस से विदा हुए डोनाल्ड ट्रंप, जबकि जाने से पहले देना होता है दूसरे राष्ट्रपति को 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

अमेरिका में आपात स्थिति के लिए तैयार रहते हैं चार न्यूक्लियर फुटबॉल 

अमेरिका में राष्ट्रपति के साथ न्यूक्लियर लॉन्च कोड के चार न्यूक्लियर फुटबॉल रखे हैं। मकसद आपात समय में परमाणु हमले का आदेश दिया जा सके। एक की जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति के पास होती है। दो अन्य फुटबॉल स्टैंडबाई में रखे होते हैं।

वाशिगटन : अमेरिका में पुराने राष्ट्रपति द्वारा पद छोड़ने और नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के साथ ही न्यूक्लियर पावर का भी हस्तांतरण होता है, लेकिन अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि ट्रंप बिना न्यूक्लियर कोड या फुटबॉल दिए व्हाइट हाउस छोड़ कर फ्लोरिडा चले गए।

गौरतलब हो कि न्यूक्लियर पावर काले रंग के एक ब्रीफकेस में बंद होती है। इसके साथ ही राष्ट्रपति के पास दो न्यूक्लियर फुटबॉल और दो सेट न्यूक्लियर लॉन्च कोड रखे होते हैं। न्यूक्लियर कोड एक कार्ड पर लिखे होते हैं, जिसे न्यूक्लियर बिस्किट भी कहा जाता है। ये दोनों चीजें अमेरिकी राष्ट्रपति के पास हमेशा मौजूद होती हैं।

इसके जरिये ही अमेरिकी राष्ट्रपति पेंटागन को परमाणु हमले का आदेश दे सकते हैं। अमेरिका में जब नए राष्ट्रपति शपथ लेते हैं, तो इसी दौरान ही ब्रीफकेस भी एक से दूसरे के पास चला जाता है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। और ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी पुराने राष्ट्रपति ने किसी नए राष्ट्रपति को न्यूक्लियर लॉन्च कोड ट्रांसफर नहीं किया।

डोनाल्ड ट्रंप बुधवार सुबह ही व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए। इस वजह से न्यूक्लियर फुटबॉल भी उनके साथ फ्लोरिडा चला गया, लेकिन उनके साथ गए दो न्यूक्लियर फुटबॉल और दो सेट न्यूक्लियर लॉन्च कोड दोपहर 12 बजे और बाइडेन के शपथ लेने के साथ ही डेड हो गए। ठीक उसी तरह जैसे- क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड एक्सपायर हो जाते हैं। इस बार बाइडेन के लिए वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल से न्यूक्लियर फुटबॉल और न्यूक्लियर लॉन्च कोड का दूसरा सेट आया है। इसे अमेरिकी सेना के कमांडर इन चीफ ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को ट्रांसफर किया। जब से यह कानून बना है, तब से सात दशक में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पूर्व राष्ट्रपति इसे अपने साथ लेकर गया और दो न्यूक्लियर फुटबॉल और दो सेट न्यूक्लियर लॉन्च कोड को डेड करना पड़ा हो।

Related Articles

Back to top button
Translate »