UTTARAKHAND

12 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की स्थिति जानिए ……

देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष ओबीसी महिला, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सामान्य महिला हुई घोषित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अब मतपत्रों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग पूरी तैयारी के साथ जुट गया है । सोमवार यानि 21 अक्टूबर को दोपहर के बाद पंचायत चुनावों के परिणाम के बाद पंचायतों की तस्वीर लगभग सामने होगी।

वहीं रविवार को शासन की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सूबे के सभी 12 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी है। 20 अक्तूबर को जारी आदेश के अनुसार उत्तरकाशी और टिहरी जिले में इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सामान्य कर दी गयी है।

जबकि पौड़ी में अनुसूचित जाति,रुद्रप्रयाग में अनुसूचित जाति (महिला ), चमोली में सामान्य, देहरादून में ओबीसी महिला, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सामान्य महिला, अल्मोड़ा में सामान्य,चंपावत और बागेश्वर में सामान्य महिला जबकि पिथौडागढ़ में ओबीसी महिला जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी कर सकेगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »