किरण बेदी ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग: सरकारी दफ्तरों-आवासों में एयर प्यूरीफायर पर तत्काल प्रतिबंध की अपील

किरण बेदी ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग: सरकारी दफ्तरों-आवासों में एयर प्यूरीफायर पर तत्काल प्रतिबंध की अपील
पूर्व IPS अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है।
किरण बेदी ने सभी सरकारी ऑफिस और सरकारी आवासों में सरकारी खर्चे पर लगे एयर प्यूरीफायर पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाने की मांग की है।
शनिवार को X पर पोस्ट कर बेदी ने लिखा कि अगर अधिकारियों को दिल्ली की जहरीली हवा की गंभीरता समझनी है, तो उन्हें खुद उसी गंदी हवा में सांस लेनी होगी।
प्यूरीफायर लगे रहेंगे तो वे कभी फील्ड में जाकर हॉटस्पॉट्स नहीं देखेंगे। हमें समाधान चाहिए, किसी को सजा देने के लिए नहीं…बेदी की इस पोस्ट पर कुछ घंटों में हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स हो चुके हैं।
कई यूजर्स ने इसे “क्रांतिकारी सुझाव” बताया तो कुछ ने कहा कि यह सिर्फ दिल्ली नहीं, पूरे उत्तर भारत के लिए लागू होना चाहिए।



