रंजिश में महिला के सिर पर वार करने वाले को खन्स्यु पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल : दिनांक 16 फरवरी को वादी किशन राम पुत्र स्व० देव राम नि0 ग्राम भुमका पो० नाई थाना खनस्यू नैनीताल द्वारा थाने में शिकायत दी कि ललित मोहन नि० उपरोक्त द्वारा पानी के पाईप लगाने व तोडने को लेकर रंजिश से वादी की मां के सिर पर लडकी की फंटी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर मु0 fir no 04/24 धारा 307/504 भादवि0 बनाम ललित मोहन पुत्र स्व0 मंगल राम नि0 ग्राम भुमका पो० नाई थाना खनस्यू नैनीताल पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा द्वारा जांच / तलाश अभियुक्त ललित मोहन उपरोक्त को दिनांक 18/04/2024 को ग्राम नाई भुमका तिराहा थाना खनस्यू से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में पिडिता को वार करने में प्रयुक्त की गयी एक लकडी की फंटी के दो टुकडे बरामद किये गये । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा, हे0कानि0 दीप चन्द, हे0 कानि0 महिपाल राणा, कानि0 जयकिशन राणा रहे।