POLITICS
भाजपा से जल्द ही निष्कासित हो सकते हैं खानपुर विधायक चैम्पियन !
भाजपा विधायक चैंपियन का एक और विवादित वीडियो आया सामने देखिये …
पत्रकार के साथ अभद्रता करने के आरोप में चल रहे हैं निलंबित
डांस के दौरान वे बहुत ही अभद्र भाषा का कर रहे हैं प्रयोग
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भाजपा से निलंबित खानपुर विधायक के निष्कासन का पत्र राज्य इकाई के अनुसंशा के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है।
वीडियो पर विधायक के खिलाफ हो सकता है कठोर निर्णय !
हरिद्वार जिले की खानपुर सीट के चर्चित भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ पार्टी सख्त एक्शन ले सकती है। उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, कि वीडियो पर राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख भाजपा अनिल बलूनी ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “विधायक का व्यवहार अशोभनीय और आदर्श मर्यादा के विपरीत है, इससे स्वीकार नहीं किया जा सकता। पार्टी विधायक के इस व्यवहार की निंदा करती है और इस पर शीघ्र ही कड़ा निर्णय लेगी।इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी पार्टी। ऐसी ही हरकतों के कारण उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी निलंबित कर चुकी है।