प्रोजेक्ट केन्द्रीय विद्यालयों को बनाया जाये सिविल -निशंक
नई दिल्ली : सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड डाॅ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने बी0एच0ई0एल0, हरिद्वार तथा एफ आर आई स्थित केन्द्रीय विद्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय को बंद न करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की।
ज्ञातव्य है कि हाल ही में हरिद्वार बी एच एल विद्यालय में कुछ कक्षाओं का प्रवेश इस आधार पर रोका गया था कि विद्यालय धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। डाॅ0 निशंक ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि आई डी पी एल ऋषिकेश के विद्यालय की जमीन को शीघ्र हस्तांतरित करवाई जाए। डाॅ0 निशंक ने इसी श्रृंखला में एफ आर आई स्थित केन्द्रीय विद्यालय को बंद न करने का निवेदन भी किया। डाॅ0 निशंक ने कहा कि चूंकि इन विद्यालयों में हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं और ये बच्चे विशेषकर समाज के पिछड़े वर्ग से आते हैं ऐसी स्थिति में इन स्कूलों को बंद करना विद्यार्थियों के साथ बड़ा अन्याय होगा।
डाॅ0 निशंक ने कहा कि इन विद्यालयों का परिणाम काफी अच्छा रहा है और काफी प्रतिभाशाली छात्र इन विद्यालयों से निकले हैं। डाॅ0 निशंक ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपना सामाजिक दायित्व बजट कम होने की दशा में सरकार को प्रोजेक्ट विद्यालयों को सिविल विद्यालय बनाने के लिए नीति निर्धारण की मांग की । डाॅ0 निशंक ने इस विषय में मानव संसाधन राज्यमंत्री श्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा से भी मुलाकात की थी।
डाॅ0 निशंक की चिंता से अवगत होते हुए श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने इस विषय पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। डाॅ0 निशंक के साथ हरिद्वार, रानीपुर के विधायक श्री आदेश चौहान एवं पच्चीस सदस्यीय अभिभावकों का शिष्टमंडल भी था।