World News
भारत गौरव अंतर्राष्ट्रीय एचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम 2018 में देश -विदेश के कई नामचीन होंगे सम्मानित
- अवार्ड से देश- दुनिया के महत्वूर्ण लोग होंगे सम्मानित
राजेन्द्र जोशी
बेहरीन : मानवता और शांति के लिए विश्व में अपनी पहचान बना चुके राष्ट्र बहरीन की राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय एचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम 2018 आयोजित किया जा रहा है ,यह अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम यहाँ की राजधानी मनामा में 17 जनवरी को देश दुनिया के महत्वूर्ण लोगों को दिया जायेगा। कार्यक्रम में देश और विदेश के कई नामचीन ,समाजसेवी राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों की उपस्थिति होगी ।
विश्व शांति और आधात्म ज्योतिष ट्रस्ट के परम पूज्य गुरु कुमारन स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत में समाज सेवा सहित मानवता और शांति के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले मनीषियों को यह अवार्ड देश -विदेश के तमाम लोगों की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में घाना के राजा, थाइलैंड की राजकुमारी, मेडागास्कर के राष्ट्रपति , केन्या के राष्ट्रपति की पत्नी ,भारत और श्रीलंका के कई मंत्री सहित कम्बोडिया और मलेशिया के कई राजनयिक और महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल होंगे।
गुरूजी कुमारन स्वामी ने बताया कि बेहरीन राष्ट्र खुद भी विश्वभर में शांति और मानवता का सन्देश देता रहा है इसलिए इस कार्यक्रम के लिए बेहरीन राष्ट्र को आयोजित करने के लिए यहाँ की राजधानी मनामा को चयनित किया गया है।
गुरु जी कुमारन स्वामी का कहना है कि किसी भी देश की सरकार एक साथ लाखों बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है लेकिन उन्हें बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर उनके आत्म सम्मान से जीने का मौक़ा दिया है उन्होंने कहा स्वरोजगार सें ही देश से बेरोजगारी को समाप्त किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि गुरूजी कुमारन स्वामी द्वारा भारत में कई सामाजिक और आध्यात्मिक कार्य किये जाते रहे है और वर्तमान में उनके कई और कार्य राष्ट्र उत्थान और ज्योतिष के क्षेत्र में चल रहे हैं। गुरूजी द्वारा अब तक लगभग 50 हज़ार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा चुके हैं और इस योजना पर कार्य आगे भी जारी रहेगा ,ताकि देश से बेरोजगारी को समाप्त किया जा सके।
वहीँ गुरु कुमारन स्वामी द्वारा भारत के कई प्रांतों में जरूरतमंदों के लिए ”अन्न दान” योजना चलायी जा रही है ताकि कोई भी गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर न हो इतना ही नहीं गुरू जी द्वारा देश के सुदूरवर्ती अंचलों के ग्रामीणों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तमाम उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। जिससे आम नागरिक को स्वस्थ रहने में मदद मिल रही है ,खासकर भारत के दूरदराज की महिलाओं के स्वास्थ्य को को लेकर गुरु कुमारन स्वामी काफी चिंतित रहते हैं यही कारण यही कि गुरूजी द्वारा ऐसे इलाकों में ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी समय -समय पर लगाए जाते रहे हैं जिसका लाभ ऐसे इलाके की महिलाओं और बच्चों को मिल रहा है जहां अभी तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंची तक नहीं हैं।