समिति के उपाध्यक्ष सूरज नेगी के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
596 तीर्थ पुरोहितों को मुआवजा देने की भी उठाई मांग -बारह सौ तीर्थ पुरोहितों को मिल चुका है मुआवजा
रुद्रप्रयाग । केदारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी रंजना वर्मा से कलक्ट्रेट में मुलाकात की और केदारनाथ की समस्याओं से अवगत कराया। तीर्थ पुरोहितों ने नवआगन्तुक जिलाधिकारी रंजना वर्मा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
जिला निर्माण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष सूरज नेगी के नेतृत्व में केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, मंत्री राजकुमार तिवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष महेश बगवाड़ी, पूर्व प्रधान पशुपति कुर्माचली ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात की और कहा कि केदारधाम के पुनर्निर्माण में तीर्थ पुरोहित प्रशासन को हर संभव सहयोग करेंगे और कहा कि बारह सौ तीर्थ पुरोहितों को सरकार की ओर से एक लाख रूपये का मुआवजा मिल चुका है और 596 तीर्थ पुरोहितों को मुआवजा मिलना बाकी है।
केदारनाथ क्षेत्र के तीर्थ पुरोहितों एवं महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी रंजना वर्मा को भगवान केदार का प्रसाद और चुनरी भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। जिला निर्माण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष सूरज नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम यात्रा की सफलता व केदारपुरी को नये स्वरूप में बसाने में तीर्थ पुरोहितों का जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिला, जिसके फलस्वरूप केदारनाथ यात्रा का अच्छा संदेश देश-विदेश में गया।
तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी रंजना वर्मा ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि केदारधाम के विकास एवं तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर हल करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केदारधाम विश्व से जुड़ा हुआ है और हर शिव भक्त की भावनाएं केदारनाथ से जुड़ी हुई हैं। केदारधाम के विकास के लिए तीर्थ पुरोहितों से सहयोग लिया जायेगा और आगामी यात्रा की सफलता के लिए भी सहयोग मांगा जायेगा।
उन्होंने कहा कि केदार यात्रा लाखों लोगों की भावनाओं के साथ रोजी-रोटी से भी जुड़ा हुआ है, जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायेगी। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से केदार के विकास के लिए भी सुझाव मांगे और कहा कि शीघ्र ही एक बैठक आहूत की जायेगी, जिसमें सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी भी उपस्थित थे।