उफनाते बरसाती नालों को पार कर चल रही केदार यात्रा
गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह आया है गदेरा
-गदेरों के उफान पर आने से पैदल मार्ग पानी से हुआ लबालब
-तीर्थयात्रियों को आवागमन में हो रही है दिक्कतें
रुद्रप्रयाग। भारी बरसात ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह गदेरे उफान पर आ गये हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस, एसडीआरएफ एवं पीआरडी की तैनाती की गई है, मगर बरसाती गदेरे कब उफान पर आ जाय, कहा नहीं जा सकता।
दरअसल, लगातार केदारघाटी में बारिश का क्रम जारी है। बारिश के कारण गदेरे उफान पर आने लगे हैं।
गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग के बीच कईं जगहों पर रास्ता बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि गदेरों के उफान पर आने से तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर गदेरे को पार करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरफ, पुलिस एवं पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है। पैदल मार्ग पर जगह-जगह आ रहे गदेरों पर जवानों की तैनाती से यात्रियों को भी राहत मिल रही है, मगर परेशानी तब बढ़ रही है जब गदेरों का पानी तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे में तीर्थयात्रियों की रूह भी कांप रही है। हर दिन हो रही बरसात के कारण सोनप्रयाग में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ रहा है, जिसे साफ करने में लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में यात्रा भी देरी से शुरू हो रही है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह बरसाती गदेरे उफान पर आये हुए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को भी आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बरसात होने से यात्रा पर भी काफी प्रभाव पड़ा है और जो यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ, पुलिस व पीआरडी के जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि बरसात होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।