RUDRAPRAYAG

उफनाते बरसाती नालों को पार कर चल रही केदार यात्रा

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह आया है गदेरा

-गदेरों के उफान पर आने से पैदल मार्ग पानी से हुआ लबालब

-तीर्थयात्रियों को आवागमन में हो रही है दिक्कतें

रुद्रप्रयाग। भारी बरसात ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह गदेरे उफान पर आ गये हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस, एसडीआरएफ एवं पीआरडी की तैनाती की गई है, मगर बरसाती गदेरे कब उफान पर आ जाय, कहा नहीं जा सकता।
दरअसल, लगातार केदारघाटी में बारिश का क्रम जारी है। बारिश के कारण गदेरे उफान पर आने लगे हैं।

गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग के बीच कईं जगहों पर रास्ता बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि गदेरों के उफान पर आने से तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर गदेरे को पार करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरफ, पुलिस एवं पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है। पैदल मार्ग पर जगह-जगह आ रहे गदेरों पर जवानों की तैनाती से यात्रियों को भी राहत मिल रही है, मगर परेशानी तब बढ़ रही है जब गदेरों का पानी तेजी से बढ़ रहा है।

ऐसे में तीर्थयात्रियों की रूह भी कांप रही है। हर दिन हो रही बरसात के कारण सोनप्रयाग में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ रहा है, जिसे साफ करने में लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में यात्रा भी देरी से शुरू हो रही है।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह बरसाती गदेरे उफान पर आये हुए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को भी आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बरसात होने से यात्रा पर भी काफी प्रभाव पड़ा है और जो यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ, पुलिस व पीआरडी के जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि बरसात होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »