पूर्व रावल और बद्रीनाथ धाम की मर्यादा के खिलाफ बड़ा षड़यंत्रः मनोज रावत

बीडी सिंह के पक्ष में उतरे केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित
-पूर्व रावल विष्णु प्रसाद नम्बूदरी की छवि बेहद साफ
-पीएम को ज्ञापन भेजकर की उचित कदम उठाने की मांग
-कहा, धामों के खिलाफ किसी भी षड्यंत्र नहीं जायेगा बख्शा
रुद्रप्रयाग । विश्व प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ के पूर्व रॉवल विष्णु प्रसाद नम्बूदरी पर साध्वी द्वारा लगाए गए आरोप और उसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कहा की यहा हमारे धामों की मर्यादा और धार्मिकता के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र है। कुछ लोग हमारे धामों की अनूठी और विश्वविख्यात परम्परा को नहीं पचा पा रहे हैं और अनाब-सनाब आरोप लगा रहे हैं, जो कि निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में दर्जबाजी की है। पुलिस को बारिकी से जांच करने के बाद ही मुकदमा दर्ज करना चाहिये था।
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कहा कि दक्षिण भारत और उत्तर भारत की धार्मिक मर्यादा को तोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। साध्वी ने जो आरोप पूर्व रावल पर लगाये हैं, वह गलत हैं। पूर्व रावल एक स्वच्छ छवि के हैं। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनका बड़ा योगदान है। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच किये बगैर ही मुकदमा दर्ज करना, कदापि न्यायोचित नहीं है, पुलिस को सोच विचार के कदम उठाना था।
उन्होंने कहा कि पूर्व रॉवल को वे कई वर्षों से जानते आये हैं और आज तक उनकी छवि साफ सुथरी रही। यहाँ तक की धामों की परम्परा के खिलाफ उठी हर आवाज के खिलाफ उन्होंने आंदोलन भी किये हैं। विधायक मनोज रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजते हुए मांग की कि मामले की गंभीरता को समझा जाय, ताकि हमारे धामों की अस्मितता पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब मिले। इसके साथ ही उन्होंने कहा की बद्री और केदारनाथ धाम उत्तर भारत और दक्षिण भारत की परम्पराओ को समेटे है और कुछ लोग इसको तोड़ने का कुप्रयास कर रहे हैं। लोग धाम में मोक्ष प्राप्ति की कामना से आते हैं। यदि ऐसे आरोप लगते गये तो धामों की पंरपराओं और धार्मिक महत्ता को नुकसान पहुंचेगा।
-कहा, बीडी सिंह पर लगाये गये आरोप निराधार
-सिंह की स्वच्छ छवि को धूमिल करने के किये जा रहे प्रयास
रुद्रप्रयाग । श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह पर लगाये गये आरोपों को केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने बेबुनियाद बताया है। तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि यदि श्री सिंह के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई होती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के समर्थन में केदारघाटी की जनता के साथ ही केदारनाथ पुरोहित समाज के लोग उतर आये हैं। तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है साजिश के तहत श्री सिंह को फंसाने की कोशिश की जा रही है। श्री सिंह पर लगे आरोप निराधार हैं। यदि ऐसी कोई बात थी तो साध्वी को अब क्यों याद आ रही है। इससे पहले साध्वी कहा थी।
उन्होंने कहा कि साध्वी ने जो आरोप मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी पर लगाये हैं, उनका कोई औचित्य नहीं है। श्री सिंह की स्वच्छ छवि को धूमिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। श्री सिंह मंदिर समिति के एक अच्छे अधिकारी हैं। आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा को पटरी पर लाने में बीडी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है। आपदा के समय किसी तरह उन्होंने मंदिर समिति को पटरी पर खड़ा किया। इस तरह से जो आरोप उन पर लगे रहे हैं, वह गलत हैं। उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ किया है।
वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित अनिल कुर्माचली, विजयलाल कुर्माचली, वाईपी तिवारी, विष्णुकांत कुर्माचली आदि ने कहा कि मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह पर साध्वी द्वारा लगाये गये आरोप सरासर निराधार हैं। कोई भी साध्वी आती है और उन पर आरोप लगाकर चली जाती है, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह की स्वच्छ छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि श्री सिंह को कही से भी कोई परेशानी होती है तो तीर्थ पुरोहित उनके पक्ष में खड़े हैं और आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।