RUDRAPRAYAG

ताजे दूध से हो रहा केदार बाबा का अभिषेक

केदारनाथ जैसी ऊंचाई पर  हुआ गोशाला का शुभारंभ 

गुप्तकाशी : तीर्थ पुरोहितों के संगठन केदार सभा ने केदारनाथ धाम में एक गोशाला का शुभारंभ किया है। गोशाला में दो गाय पाली गई हैं। ताजे दूध से हर रोज बाबा केदार का अभिषेक किया जा रहा है। 

केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि बताया कि मंदिर के निकट ही गोशाला का निर्माण कराया गया है। इसको नाम दिया गया है रामकृष्ण गोशाला। उन्होंने बताया के गोशाला का शुभारंभ 27 जून को किया गया। 

श्री शुक्ला के अनुसार समुद्रतल से साढ़े 11 हजार की फीट की ऊंचाई पर संभवत: यह पहली गोशाला होगी। कहा कि गाय हिंदुओं के लिए माता के समान है और गोसेवा प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य। 

उन्होंने बताया कि दोनों गायों से हर रोज पांच लीटर दूध मिल रहा है और यह अभिषेक के लिए जा रहा है। हालांकि कपाट खुलने से पूर्व बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ में गोशाला स्थापना का ऐलान किया था, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ पाई।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »