POLITICS
कर्नाटक सरकार संकट में : कांग्रेस के 4 और जदएस के 11 विधायकों ने स्पीकर कार्यालय को सौंपा इस्तीफा

-
नौ और विधायकों के भी जल्द इस्तीफा देने की अटकलें
-
एक कांग्रेस विधायक ने कुछ ही दिनों पहले दिया था इस्तीफा
कर्नाटक विधानसभा की दलीय स्थिति
कुल सीटें 224
भाजपा 105
जदएस 37
कांग्रेस 78
बसपा 01
निर्दलीय 02
(स्पीकर अतिरिक्त)
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा सौंपने वाले 11 में से 10 विधायक चार्टर्ड विमान से मुंबई पहुंच गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक यह विमान एक भाजपा सांसद का था। सूत्रों ने बताया कि उन्हें वहां एक होटल में ठहराया गया है। लेकिन इस्तीफा देने वाले एक कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल ने दावा किया कि विधायकों को स्पेशल फ्लाइट से गोवा ले जाया गया है। वहीं, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा ने एक बयान जारी कर साफ किया कि अन्य विरोधी पार्टियों में हो रहे घटनाक्रम से उनकी पार्टी का को ई लेना-देना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में जदएस-कांग्रेस सरकार गंभीर संकट में फंस गई है। दोनों दलों के 11 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में जाकर इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सरकार अभी भी बहुमत में है, लेकिन इन इस्तीफों के साथ यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि बहुत जल्द नौ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र तक राज्य सरकार बहुमत बरकरार रख पाएगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है। बता दें कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस समय अमेरिका में हैं और रविवार को उनके स्वदेश लौटने की उम्मीद है। इस बीच, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि अगर राज्यपाल ने आमंत्रित किया तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है। जबकि संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया इन इस्तीफों के पीछे हो सकते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि वर्तमान सरकार चले। वह खुद दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि कर्नाटक सरकार पहले ही दिन से आपसी टकराव और द्वेष की आग में झुलस रही है, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर जाता दिख रहा है। कांग्रेस के एक विधायक ने कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया था। शनिवार को जिन 11 विधायकों ने पहले राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और बाद में विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय जाकर इस्तीफा सौंपा उसमें कांग्रेस के आठ और जदएस के तीन सदस्य शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले जदएस विधायकों में एच. विश्वनाथ भी हैं जो तीन दिन पहले तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। समाचार एजेंसी ‘प्रेट्र’ ने विश्वनाथ के हवाले से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 14 और विधानसभा सचिवालय के सूत्रों के हवाले से 13 (पहले इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक समेत) बताई है।
स्पीकर बोले, मंगलवार को करेंगे फैसला :
अटकलों के मुताबिक अगर नौ और विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया तो प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस-जदएस की संयुक्त संख्या 100 तक सीमित हो जाएगी जबकि भाजपा की सदस्य संख्या 105 है। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफों पर कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि वह सोमवार तक बाहर हैं और कोई भी फैसला मंगलवार को कार्यालय आने के बाद लेंगे।