HISTORY & CULTURE
देवरा गांव में कर्ण-शल्य का कफुआ नृत्य आकर्षण का केंद्र



मोरी (उत्तरकाशी) : उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र में महाभारत के विलक्षण नायक दानवीर कर्ण का सावन मेला का भव्य आयोजन परंपरानुसार हर वर्ष किया जाता है। देवरा गांव में आयोजित इस आयोजन में 24 गांवों के ग्रामीणों भी हर साल भाग लेते हैं। इस आयोजन में कर्ण और उनके सारथी शल्य महाराज व द्वारपाल पोखू महाराज का कफुआ नृत्य खास आकर्षण का केंद्र रहता है जो इस बार भी ग्रामीणों सहित पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर गया।
देवरा गांव में स्थित कर्ण महाराज के मंदिर परिसर में आयोजित सावन मेले में उपस्थित गांवों में देवरा सहित पोखरी, गुराड़ी, गैंच्वाण गांव, दणमाण गांव, सुस्यांण गांव, हल्टवाड़, पासा, कुंदरा, लुदराला, नानाई, रामाल गांव, डोभाल गांव, विगसारी, लिवाड़ी, फिताड़ी, जखोल, पर्वत, कोटगांव, नैटवाड़ सहित 24 गांव के ग्रामीण जुटी। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.