देहरादून : उत्तराखंडदेवभूमि मीडियाने बीते दिन यानि 6 फरवरी को ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के हवाले से भविष्यवाणी की थी कि 9 फरवरी से सात ग्रहों का मिलन मकर राशि में होरहा है जिससे प्राकृतिक उथल-पुथल होने की संभावना रहेगी, यह भविष्यवाणी जब सोशल मीडिया पर लोगों ने पढ़ी और रविवार को तत्काल सुबह चमोली जनपद के रैणी गांव में ग्लेशियर टूट गया और भारी जन धन की हानि का समाचार प्राप्त हुआ तो लोगों का ध्यान डॉक्टर घिल्डियाल की भविष्यवाणी की तरफ गया जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए लोगों ने उनके ज्योतिषीय ज्ञान और गणना की प्रशंसा की है।
इस संदर्भ मेंदेवभूमि मीडिया ने डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अभी तो शुरुआत हो रही है अप्रैल तक लोगों को बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है शासन और प्रशासन को पहले ही तैयार रहना होगा क्योंकि मकर राशि में इकट्ठा हो रहे इन ग्रहों की वजह से उथल-पुथल रहने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर घिल्डियाल ने पूर्ण आत्मविश्वास से यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इन प्राकृतिक आपदाओं पर नियंत्रण करने में सफल हो जाएंगे और सरकार को इसका यश भी प्राप्त होगा स्मरण रहे डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल वर्तमान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल ऋषिकेश में संस्कृत के प्रवक्ता हैं।
उन्हें वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा पर भी पहले सटीक भविष्यवाणी किए जाने पर एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया था, ज्योतिष रत्न और ज्योतिष विभूषण की उपाधियों से उन्हें विभूषित किया गया डॉक्टर घिल्डियाल को राज्य का प्रथम गवर्नर अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !