पहली बार पेपर लैस होगा राज्य का बजट सत्र: पंत

देहरादून : उत्तराखंड की भाजपा सरकार पहली बार राज्य के बजट को पेपरलैस करने जा रही है। आठ जून को सदन में पेश किए जाने वाले राज्य के बजट को इस बार पेपरलैस रखा जाएगा। सदन के सदस्यों को जहां पेन ड्राइव में बजट प्रावधान प्रदान किए जाएंगे, वहीं अन्य लोगों के लिए बजट की ई-प्रति वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इससे बजट पुस्तिकाओं के प्रकाशन पर खर्च होने वाली लाखों की राशि भी बचेगी।
पर्यावरण संरक्षण को कम से कम कागज के इस्तेमाल को देखते हुए राज्य की भाजपा सरकार ने इस बार बजट सत्र में पहली बार बजट को पेपरलैस रखने का फैसला किया है। संसदीय कार्य, विधायी एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि बजट सत्र के दौरान बजट प्रावधानों की प्रकाशित प्रति इस बार प्रयोग नहीं की जाएंगी।
सदन के सदस्यों को पेन ड्राइव में बजट प्रावधान प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, इसके साथ ही उन्हें बजट के प्रमुख प्रावधानों की छोटी पुस्तिका प्रदान की जाएगी। इसमें विस्तृत बजट प्रावधानों के बजाय केवल प्रमुख बिंदु ही दिए जाएंगे।
वहीं, अन्य लोगों के लिए बजट ई-फार्म में वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे मुद्रण और प्रकाशन पर खर्च होने वाली लाखों रुपये की राशि भी बचेगी। साथ ही कागज के कम इस्तेमाल की पहल होगी।
हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य के विधानसभा को ई-विधान सभा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस ओर भी प्रयास जारी हैं। जल्द इसके परिणाम सामने आएंगे।