RUDRAPRAYAG

प्यासी जनता को जवाड़ी-रौठिया योजना का मिलेगा लाभ

  • -शासन से 12 करोड़ 40 लाख के रिवाइज स्टीमेट को मिली स्वीकृति

  • -योजना निर्माण के लिये जल निगम को चार करोड़ रूपये अवमुक्त

  • -छः माह के भीतर योजना के पूरा होने की उम्मीद

रुद्रप्रयाग । विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत भरदार पट्टी की 12 ग्राम पंचायतों के लिए निर्माणाधीन रौठिया-जवाड़ी पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। इससे भरदार क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट भी दूर हो जायेगा। लम्बे समय से योजना निर्माण को लेकर जनता आंदोलन कर रही थी, जिसके बादयोजना निर्माण के लिये जल निगम के रिवाइज स्टीमेट को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि चार करोड़ रूपये भी अवमुक्त हो गये हैं।
दरअसल, भरदार क्षेत्र के सेम, स्वीली, जवाड़ी, रौठिया, दरमोला, डुंगरी, रतनपुर, सतनी, घेघड़ सहित 12 ग्राम पंचायतों में पेयजल के लिये हाहाकार मचा रहता है। सर्दी हो या गर्मी जनता को पेयजल के लिए दर-बदर भटकना पड़ता है। गर्मियों में तो ग्रामीणों को दो बूंद पानी के लिये तड़पना पड़ता है। जनता की दिक्कतों को देखते हुये वर्ष 2005-06 में भरदार क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के लिये 12 करोड़ 94 लाख रूपये की रौठिया-जवाड़ी पेयजल योजना की स्वीकृति मिली थी।

पेयजल योजना के निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम को सौंपी गई, लेकिन फाॅरेस्ट क्लियरेंस में देरी के कारण वर्ष 2010 में कार्य शुरू हुआ। कार्यदायी संस्था जल निगम ने उपलब्ध धनराशि सामग्री खरीदने व अन्य कार्यों में खर्च कर दी, जिस कारण पेयजल योजना का निर्माण कार्य आधा भी नहीं हो पाया और जनता की दिक्कतें बढ़ती चली गई। बीते वर्ष मार्च में बजट खत्म होने पर जल निगम ने शासन को 12 करोड़ 40 लाख का रिवाइज इस्टीमेट भेजा, लेकिन तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने इसे स्वीकृति नहीं दी। ऐसे में योजना का कार्य ठप पड़ा रहा। अब, भाजपा सरकार ने योजना के रिवाइज इस्टीमेट को स्वीकृत प्रदान करने और 25 फीसदी राशि अवमुक्त कर दी है।

योजना निर्माण के बाद पेयजल संकट से जूझ रहे जवाड़ी, रौंठिया, स्वीली-सेम, दरमोला, डुंगरी, रतनपुर, सतनी, घेंघड़ सहित 12 ग्राम पंचायतों की करीब 20 हजार की आबादी को पर्याप्त जलापूर्ति हो पायेगी। शासन ने कार्यदायी संस्था जल निगम चार करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर से योजना का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि आगामी मार्च तक कार्य पूरा कर पेयजल सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी ने पेयजल योजना के निर्माण के लिये धनराशि स्वीकृत होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भरदार क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी थी। पूर्व में जनता ने पेयजल योजना निर्माण के लिये आंदोलन भी किये। उन्होंने कहा कि जनता का आंदोलन रंग लाया है। शीघ्र ही जनता को पेयजल समस्या से निजात मिल जायेगी। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता आरसी मिश्रा ने कहा कि रौठिया-जवाड़ी पेयजल योजना के रिवाइज इस्टीमेट को स्वीकृति मिलने के साथ ही चार करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो गई है। अगले छह माह के भीतर योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »