UTTARAKHANDUttarakhand

अभी-अभी यहां आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत-दीवार में आई बड़ी दरार

अभी-अभी यहाझ आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत व दीवार में आई बड़ी दरार

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है वहीं उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। वहीं खराब मौसम के चलते लक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, लक्सर के कंकर खाता गांव में संत राम सैनी पुत्र रिढवा के मकान पर आज आकाशीय बिजली गिरी।

वहीं मकान की छत का एक छोटा सा हिस्सा टूट कर मकान में बैठे संतराम के बेटे की गर्दन पर जा गिरा, जिससे संतराम का बेटा सौरभ घायल हो गया। साथ ही पास में बैठी उसकी बेटी सोनम भी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

आकाशीय बिजली गिरने से मकान में लगी बिजली की फिटिंग उखड़ गई, पानी के टैंक की फिटिंग टूट गई। घर में लगे बिजली के उपकरण खराब हो गए, मकान की छत व दीवार में दरार आ गई। आकाशीय बिजली गिरने से घर के सभी सदस्य भयभीत हो गए, संतराम ने बताया कि वह अपने घर में बैठे खाना खा रहे थे कि अचानक गरजाहट के साथ ही आकाशीय बिजली मकान की छत पर गिर गई।

मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के साथ बीच सड़क में घमासान

छत के नीचे के हिस्से से छोटा सा टुकड़ा टूट कर मेरे बेटे की गर्दन पर गिरा जिससे उसे चोट आई। तेज आवाज के कारण मेरी बेटी सोनम भी बेहोश हो गई। घर में रखा सामान बिखर गया, बिजली के सभी उपकरण खराब हो गए, मेरा बहुत नुकसान हुआ है जिसका मैंने अभी आकलन नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »