DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

जोशीमठ आपदा: राज्य सरकार ने केंद्र से मांगे 2 हजार करोड़ रुपए

Joshimath disaster: State government demands Rs 2,000 crore from center

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ आपदा में राहत बचाव पुनर्वास पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से 2000 करोड रुपए की मदद मांगी है। *सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि यदि केंद्र से ₹1000 करोड़ भी स्वीकृत होते हैं तो अन्य पैसा राज्य सरकार जोशीमठ के विकास के लिए खर्च करेगी।

BJP ऑन गैरसैंण, धामी सरकार का बजट सत्र 13 मार्च से शुरू

आपको बताते चले की जोशीमठ आपदा में केंद्र सरकार की 8 अलग अलग एजेंसियों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। अभी रिपोर्ट के अध्ययन व चमोली जिला प्रशासन के कुल नुकसान के आंकलन के आधार पर ये आपदा राहत पैकेज मांगा गया है।

शिफन कोर्ट के बेघरों का वादा निभाओं, नगरपालिका का किया घेराव

सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जोशीमठ के विकास रि-डेवलपमेंट में कोई कमी बाकी नहीं रहेगी।*

Related Articles

Back to top button
Translate »