देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने राज्य में समूह ग के तहत 164 पदों पर नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त, 2021 से शुरू हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि दस अक्तूबर 2021 है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 बताया गया है।
आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 161, परिवहन विभाग में प्रवर्तन चालकों के दो तथा नागरिक सुरक्षा विभाग में डिस्पैच राइडर के एक पद पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।