NATIONAL

जेईई (मेन) 2020ः ऑनलाइन आवेदन में शहरों की पसंद में 14 अप्रैल तक कर सकेंगे सुधार

नई दिल्ली। कोविड​​-19 की वर्तमान स्थिति तथा जेईई (मेन) 2020 की परीक्षा में बैठने वालों के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सलाह दी है कि छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार करने के दायरे का विस्तार करे और उन्‍हें अपने केन्‍द्र के लिए शहरों की पसंद शामिल करने की अनुमति प्रदान की जाए।
इसके बाद  जेईई (मेन) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा के बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक अप्रैल 2020 को जारी सार्वजनिक सूचना को जारी रखते हुए आवेदन फार्मों में सुधार करने के दायरे का आज विस्तार किया, जिसमें अब केन्‍द्र के लिए शहरों का चुनाव भी शामिल किया गया है।

एनटीए अब प्रयास करेगा कि उम्‍मीदवार को आवेदन फॉर्म में दी गई उसकी पसंद के क्रम में उपलब्‍धता होने पर शहर आवंटित किया जाए। हालांकि, प्रशासनिक कारणों से, एक अलग शहर आवंटित किया जा सकता है और केन्‍द्र के आवंटन के बारे में एनटीए का निर्णय अंतिम होगा।

जेईई (मेन)-2020 के सभी उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में केन्‍द्र के लिए शहरों की पसंद सहित विवरण में सुधारों की सुविधा अब वेबसाइट https: //jeemain.nta.nic  पर उपलब्‍ध है और यह 14 अप्रैल 2020 तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर जाकर अपने विवरण को सत्यापित करें और जहां भी आवश्यक हो, आवश्यक सुधार कर लें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों के विवरण में सुधार शाम पांच बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा और फीस रात 11.50 बजे तक ली जाएगी।

आवश्‍यक (अतिरिक्त) शुल्क, यदि लागू है, तो उसका भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई और पेटीएम के जरिये किया जा सकता है। यदि फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर अतिरिक्त फीस का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, तो अंतिम अपडेट भुगतान के बाद दिखाई देंगे।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें क्योंकि सुधार का कोई और मौका प्रदान नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए  jeemain.nta.nic.in और www.nta.ac.in देखते रहें। उम्‍मीदवार किसी अन्‍य प्रकार के स्‍पष्‍टीकरण के लिए 8287471852,8178359845,9650173668,9599676953,8882356803 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »