जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के नए मुख्यमंत्री, 27 दिसंबर को होगी ताजपोशी
- विधान मंडल दल की बैठक में हुआ निर्णय
शिमला : हिमाचल राज्य मंडी जिले के सिराज से पांच बार विधायक चुने गए जयराम ठाकुर राज्य के नए मुख्यम्नत्री होंगे। रविवार को जयराम ठाकुर के नाम पर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। केन्द्रीय पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जयराम ठाकुर को विधायक दल के नेता के नाम का प्रस्ताव किया। इस प्रस्ताव का शांता कुमार और जेपी नड्डा ने समर्थन किया। वहीँ विधायक दल की बैठक के बाद जयराम ठाकुर को प्रेम कुमार धूमल, जेपी नड्डा, शांता कुमार ने बधाई दी।
हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री के रेस में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का नाम भी जोर शोर से चल रहा था। लेकिन कथित तौर पर धूमल को हरवाने के आरोप से वे बच नहीं पाए और पार्टी के अंदर नड्डा के नाम पर सहमति भी नहीं बन पायी। अब विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद जयराम ठाकुर राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
जयराम ठाकुर मंडी जिले के सिराज से इस मर्तबा चुनाव में जीत को लगाकर पांच बार विधायक चुने गए हैं। हालाँकि हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रेम कुमार की अगवाई में लड़ा गया था और चुनाव में पार्टी को शानदार जीत भी मिली और पार्टी ने उनके नेतृत्व में दो तिहाई सीट यानि 68 में से 44 सीटें भी हासिल की लेकिन उनके चुनाव हार जाने के कारण वे मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हो गए ।
प्रेम कुमार धूमल के हार जाने के बाद से लगातार प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ था। धूमल समर्थक लगातर पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पार्टी नहीं चाहती थी कि उसे किसी भी सूरत में उप चुनाव में जाना पड़े। यही वजह रही कि ना तो जेपी नड्डा और ना ही प्रेम कुमार धूमल के नाम पर पार्टी राजी हो पायी और इन दोनों को मुख्यमंत्री की सूची से ही बाहर कर दिया गया ।