UTTARAKHAND

ITBP ने मलारी सहित लाता गांवों तक पहुंचाई राहत की खाद्य सामग्री

राहत अभियान के लिए लता गांव में नागरिक प्रशासन द्वारा बनाया गया एक अस्थायी हेलीपैड

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
जोशीमठ : तपोवन आपदा के बाद ITBP संपर्क मार्ग से कट चुके स्थानों के लिए राहत खाद्य सामग्री भेजने में जुट गयी है।  बचाव और राहत टीम के निर्देश के अनुसार, लता गाँव में यह टीम बीती रात 09:30 बजे पहुँची।
जबकि राहत अभियान के लिए लता गांव में नागरिक प्रशासन द्वारा एक अस्थायी हेलीपैड भी बना दिया गया है मंगलवार से ऑपरेशन शुरू कर देगा।
प्रभावित ग्रामीणों के बीच वितरित करने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा ITBP को हेली सॉरी ड्राई राशन पैकेट प्रदान किए गए। 8 बटालियन आईटीबीपी के सैनिकों ने कुल 87 सूखे राशन के पैकेट हेलीपैड लता से लगभग 7 किलोमीटर दूर तक पैदल ही चलकर ग्रामीणों को दिए हैं। ITBP ने बताया हमारी टुकड़ी वहां पैदल पहुंची और ग्रामीणों के बीच रसद सामग्री वितरित की गई। जबकि वही पार्टी सुरक्षित रूप से मलारी पहुंच चुकी है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »