ईशान खट्टर भी कुमाऊं की वादियों में प्रवास पर रहे। उन्होंने बताया है कि वह टीका लगाने से खुश हैं। उन्होंने 20 मई को अपॉइंटमेंट लेकर सेंटर में टीका लगाया। उन्होंने बताया है कि टीकाकरण केंद्र में पूरे प्रोटोकॉल व साफ सफाई की व्यवस्था देखने को मिली। उन्होंने सभी लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाने की अपील की। केंद्र के डॉक्टर व स्टाफ को सलाम पेश किया है। इधर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने ईशान व उनकी मां की प्रतिक्रिया का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण में लगे डॉक्टर व स्टाफ का इससे मनोबल बढ़ता है। यहां बता दें कि ईशान खट्टर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के भाई हैं। उन्होंने धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स फेम जैसी हिट फिल्मों में बेहतर अभिनय से लाखों लोगों के दिल जीता है। उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया सच्चे माध्यमों से प्रेरक है।
शाहिद कपूर के भाई ने अल्मोड़ा में लगवाई कोरोना वैक्सीन
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !