पुलिस कप्तान ने एएसआई समेत 37 पुलिस कर्मियों के तबादले किए
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने को एक एएसआई समेत 37 पुलिस कर्मियों के तबादले किये हैं। एसएसपी कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक कप्तान ने एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट को पुलिस लाईन से थाना आईटीआई, हेड कांस्टेबल जगदीश को थाना रूद्रपुर से थाना झनकईया, हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र को पुलिस लाईन से थाना पंतनगर, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र राम वर्मा को पुलिस लाईन से मालखाना मोहर्रिर थाना कुण्डा भेजा है। जबकि चन्द्रशेखर को पुलिस लाईन से थाना सितारगंज,जगदीश फर्त्याल को थाना काशीपुर से थाना दिनेशपुर, नरेन्द्र यादव को थाना सितारगंज से थाना दिनेशपुर, प्रकाश भोजक को पुलिस लाईन से थाना रूद्रपुर, मनोज कुमार को पुलिस लाईन से थाना कुंडा दीप्ती कार्की को पुलिस लाईन से थाना सितारगंज, दिलीप कुमार को पुलिस लाईन से थाना आईटीआई, नीरज कुमार को पुलिस लाईन से थाना बाजपुर, जोनम रानी को पुलिस लाईन से डायल-112 पुलिस कार्यालय, जगदीश सिंह को पुलिस लाईन से अभियोजन कार्यालय काशीपुर, बृजेश यादव को पुलिस लाईन से पीआरओ सेल पुलिस कार्यालय, गोविंद आर्या को पुलिस लाईन से थाना दिनेशपुर, प्रवीन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से थाना जसपुर, भूपेन्द्र जीना को थाना पुलभट्टा से थाना ट्रांजिट कैम्प, चांदनी मेहरा को डायल 112 पुलिस कार्यालय से थाना रूद्रपुर, गणेश प्रसाद को थाना गदरपुर से थाना आईटीआई, गणेश पांडे को एसओजी रूद्रपुर से थाना आईटीआई भेजा है। इसके अलावा शेखर बनकोटी को थाना नानकमत्ता से थाना आईटीआई, सुभाष कुमार को जसपुर से थाना बाजपुर, हेमंत कुमार को पुलिस लाईन से थाना बाजपुर, हेमंत कुमार को पुलिस लाईन से थाना केलाखेड़ा, श्रीनाथ को पुलिस लाईन से थाना रूद्रपुर, भरत सिंह को पुलिस लाईन से थाना ट्रांजिट कैम्प, जगदीश पाठक को पुलिस लाईन से थाना रूद्रपुर, विजेन्द्र शर्मा को थाना रूद्रपुर से थाना सितारगंज, हेम चन्द्र फुलारा को थाना रूद्रपुर से थाना जसपुर, इरफान को थाना रूद्रपुर से थाना झनकईया, किशन सिंह को थाना रूद्रपुर से थाना झनकईया, हरि सिंह को थाना काशीपुर से थाना केलाखेड़ा, श्याम सिंह को थाना दिनेशपुर से थाना नानकमत्ता, प्रवीण गोस्वामी को थाना नानकमत्ता से एसओजी काशीपुर, आनन्द सिंह बिष्ट को थाना रूद्रपुर से थाना काशीपुर, खष्टी को अभियोजन कार्यालय काशीपुर से थाना सितारगंज एवं मीना आर्या को शिकायत प्रकोष्ठ से थाना कोलाखेड़ा स्थानांतरित किया गया है। कप्तान ने स्थानांतरित सूची में शामिल कर्मियों को नई तैनाती स्थान पर आमद कराने के निर्देश दिए।