UTTARAKHAND

ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल मार्ग के निर्माणाधीन मलेथा स्टेशन एवं सुरंग का निरीक्षण

ऋषिकेश – मलेथा में रेलवे से सम्बंधित संसदीय स्थाई समिति के सभापति पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह एवं समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया और ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल मार्ग के निर्माणाधीन मलेथा स्टेशन एवं सुरंग का निरीक्षण किया।

साथ ही संसदीय समिति के समझ परियोजना से सम्बंधित अपने संसदीय क्षेत्र के अनेक विषयों को रखा।

120 किलोमीटर के इस मार्ग में 17 स्थानों पर 104 किलोमीटर तक सुरंग का काम निर्माणाधीन है, मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास निगम उत्तराखंड अजीत सिंह यादव ने समिति को निर्माणाधीन ऋषिकेश – करणप्रयाग रेल परियोजना की कार्य प्रगति से विस्तार पूर्वक समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को अवगत कराया ।

Related Articles

Back to top button
Translate »