हाईवे पर मिला घायल गुलदार का शव, मचा हड़कंप

हाईवे पर मिला घायल गुलदार का शव, मचा हड़कंप
रायपुरी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर घायल गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियो ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर वन चौकी पर ले गयें। विभागीय अधिकारियों ने पोस्टमार्टम होने के बाद गुलदार के मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कहीं हैं।
रेहड़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर अंगदपुर बस स्टैंड के निकट बीती देर रात देर रात एक गुलदार के पड़े होने की सूचना ट्रक चालक द्वारा कैंप कार्यालय रायपुरी पर तैनात वनकर्मियो को दी गयीं।सूचना मिलने पर रेंजकर्मी मौके पर पहुँचें और घायल मृत गुलदार के शव को मकौनिया वन चौकी ले आयें, और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
घटना की सूचना मिलने पर मौके वन संरक्षक मुरादाबाद (क्षेत्रीय निदेशक) रमेश चंद्रा उपप्रभागीय वनाधिकारी अंशुमन मित्तल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम पैनल में शामिल डा एसपी सिंह (कासमपुरगढ़ी), डा.धीरेन्द्र सिंह (अफ़जलगढ़), डा. उमा सिंह (कादराबाद) ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया।
उपप्रभागीय वनाधिकारी अंशुमन मित्तल का कहना है, मृत गुलदार मादा है, जिसकी उम्र लगभग चार वर्ष है। प्रथमदृष्टया किसी वाहन से टकराकर गुलदार की मौत होना प्रतीत हो रहा है। गुलदार के विसरा को सघन जांच हेतू सुरक्षित कर लिया गया है। गुलदार की वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारी सहित इटावा लायन सफारी के एजुकेशन ऑफिसर कार्तिक द्विवेदी, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी सरोप सिंह रावत, जगत सिंह राणा, मनोज कुमार, विवेक मोहन श्रीवास्तव सहित सीओ अफ़जलगढ़ भरत सोनकर मौजूद रहें।