TEMPLES

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरी-केदार मंदिर को दिया दो करोड़ का दान

कर्नाटक में बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका लगाने के लिए भूमि का होगा चयन   

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

शीतकाल को बंद हुए बाबा भैरवनाथ के कपाट

केदारनाथ के रक्षक के रूप में पूजे जाने वाले भगवान भैरवनाथ के कपाट शनिवार को पौराणिक रीति रिवाजों के साथ छह माह के लिए बंद कर दिए गए।

केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले मंगलवार व शनिवार को भैरवनाथ के कपाट बंद होने की परंपरा रही है। 

श्री बदरीनाथ धाम : प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अम्बानी ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर बद्रीनारायण और केदारनाथ धाम पहुंचकर पूर्जा अर्चना की। इस दौरान मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को दो करोड़ रुपये दान में दिए। दान दी गई इस रकम में एक करोड़ बदरीनाथ व एक करोड़ केदारनाथ के लिए हैं। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के अनुसार श्री अंबानी ने समिति को कर्नाटक में चंदन वाटिका के लिए जमीन खरीदने के लिए मुंबई बुलाया है।

देश के उद्योगपति मुकेश अम्बानी शनिवार सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। करीब 15 मिनट तक उन्‍होंने भगवान बदरीनाथ कि पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर के सीईओ से यात्रा को लेकर जानकारी ली। मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने अंबानी का स्वागत किया। सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दो करोड़ का दान दिया। उन्होंने बताया कि बदरी-केदार में चंदन की कमी न हो इसके लिए कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने पर सहमति दी है जिसके लिए भूमि तलाशने का काम जारी है।

सीईओ के अनुसार मुकेश अंबानी ने कपाट बंद होने के बाद मंदिर समिति के शिष्टमंडल को कर्नाटक चलने को कहा है। ताकि अंबानी परिवार व मंदिर समिति इसी साल कर्नाटक में बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका लगाने के लिए भूमि का चयन कर सके। इस बाग से मंदिर की पूजा के लिए चंदन भेजा जाएगा। इसमें आने वाला सारा खर्चा अंबानी परिवार उठाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »