नयी दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश की मेजबानी कर रहे भारत ने मेहमान टीम को 208 रन से मात दी। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की टीम ने गजब का जुझारूपन दिखाया, मगर भारतीय स्पिनरों के आगे 250 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। भारत के लिए जडेजा और अश्विन ने 4-4 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस जीत के साथ कोहली लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 6 सीरीज जीत के साथ कोहली ने धोनी और कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए गए इस मैच में भारत ने पहली पारी 6 विकेट खोकर 687 रन पर घोषित की। कप्तान विराट कोहली ने 204 रन की पारी खेली, तो वहीं मुरली विजय (108) और रिद्धिमान साहा (108) ने भी शतकीय योगदान दिया। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 388 पर सिमट गई।
बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने पहली पारी में 127 रन बनाए, जबकि शाकिब ने 82 और मेहदी हसन ने 51 रनों का योगदान दिया। पहली में पारी में उमेश यादव ने 3, अश्विन और जडेजा ने 2-2 तथा भुवनेश्वर और इशांत को 1-1 विकेट मिला।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर घोषित की। पुजारा ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। कोहली ने 38, रहाणे ने 28 और जडेजा ने नाबाद 16 रन जोड़े। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।