- वैश्विक आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बना भारत : ’निशंक’
- आर्थिक शक्तियों की तुलना में एक सितारे के रुप में उभर रहा है भारत
- आर्थिक सुधारों के चलते हमने चीन को भी पीछे छोड़ दिया
- विदेशी एजेंसियों ने दिया भारत को इस ऑफ डूइंग बिजनेस में 100 स्थान
- विकास के लिए समन्वित और समग्र योजना की आवश्यकता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
DEHRADUN : हरिद्वार लोकसभा से सासंद व सरकारी आश्वासन संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने आज लोक सभा में वित्त विधेयक संबंधी अनुदान के अनुपूरक मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुशासन गरीबी उन्मूलन सामाजिक आर्थिक परिवर्तन रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने की दिशा में भारत में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
उन्होंने कहा कि आज विश्व की आर्थिक शक्तियों की तुलना में एक देदीप्यमान सितारे के रुप में उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने का जो प्रयास किया है आज पूरा विश्व उसकी सराहना करता है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। जहां हमारी सकल घरेलू उत्पाद दर 7.2 प्रतिशत है आर्थिक सुधारों के चलते हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है मुद्रास्फीति की दर को 4.9 प्रतिशत पर नियंत्रित कर हमने महंगाई रोकने में अभूतपूर्व सफलता पाई है उन्होंने इस बात पर कि विदेशी मुद्रा पोस्ट 405 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय विकास केंद्र की रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए कहा कि आने वाला दशक भारतीय अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा मानेगा उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता में उम्मीद से कहीं अधिक सुधार देखने को मिला है डॉक्टर निशंक ने बताया कि आज हम विश्व में सर्वाधिक पसंद वाला निवेश गंतव्य के रूप में जाने जाते हैं हमारा निवेश 62.3 बिलियन डाउनलोड पर अमेरिका और चीन से कहीं आगे है।
उन्होंने कहा कि यह सुखद आश्चर्य से कम नहीं कि विदेशी एजेंसियों ने भारत को इस ऑफ डूइंग बिजनेस में 100 स्थान दिया है डॉक्टर निशंक ने कहा आर्थिक समावेशन के तहत सरकार ने 32 करोड़ से अधिक लोगों के खाते खोले जिसमें 80000 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई डॉक्टर निशंक ने यह भी बताया कि हमारी मां बहनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए और उन्हें सहूलियत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ 65 लाख गरीब लोगों को गैस उपलब्ध कराएं नियंत्रण में सहायता मिलती है बल्कि हमारे देश की गरीब महिलाओं को आंखों की व्याधियों से बचा जा सकता है।
राष्ट्रीय आवासीय योजना की बात करते हुए किशन ने कहा कि वर्ष 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने का संकल्प लिया गया है यह घर अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी और सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए निर्माण प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे किसने कहा डॉक्टर निशंक ने कहा के प्रधानमंत्री कौशल विकास की योजना के तहत देश में 100 अंतरराष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं देश के प्रति 100 पिछड़े ब्लॉकों पर विशेष ध्यान देते हुए उच्च शैक्षिक सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि कौशल विकास मंत्रालय में इसके लिए 3400 करोड़ रूप्ए आवंटित किए गए हैं। जो कि अपने आप में एक युवक की उपलब्धि है ।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर निशंक में सरकार से मांग की कि हिमालय क्षेत्रों के विकास के लिए एक समन्वित और समग्र योजना की आवश्यकता है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया कि उन्होंने चार धाम यात्रा मार के रूप में 900 किलोमीटर लंबी सड़क देकर उत्तराखंड के लोगों को ही नई सौगात दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र एवं अन्य हिमालय राज्यों में सरकार विकास हेतु कृतसंकल्पित हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने ढांचागत अवस्थापना विकास पर अत्यंत ध्यान दिया है उन्होंने कहा है कि देश में रेल एवं सड़क मार्गों से संपर्क बढ़ाने पर अभूतपूर्व कार्य हुआ है उन्होंने कहा कि पहली बार भारतीय इतिहास में यह हुआ है कि हवाई चप्पल पहने वाला हवाई यात्रा कर रहा है उन्होंने प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रिपरिषद की इसलिए भी सराहना की की उन्होंने देश के किसान महिलाओं दलित पिछड़े वर्गों और समाज के सबसे शिक्षित वर्ग की चिंता करते हुए उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है।