CAPITAL

शहीद दीपक नैनवाल का शव देहरादून पहुंचा आज होगा अंतिम संस्कार

देहरादून : कश्मीर के कुलगाम जिले में बीती 10 अप्रैल को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल नायक दीपक नैनवाल के पुणे के पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में रविवार को अंतिम सांस लेने के बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया गया। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे मिलिट्री अस्पताल के शव गृह ले जाया गया। सैन्य सम्मान के साथ मंगलवार को हरिद्वार में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। 

सेना का दल और शहीद दीपक नैनवाल के परिजन सोमवार को नैनवाल का पार्थिव शरीर पुणे से लेकर दून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नैनवाल के परिजन व रिश्तेदार पहले से शहीद दीपक के पार्थिव शरीर के इंतजार में खड़े थे। पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से बाहर निकलते देख यहां खड़े सभी की आंखों में आंसू आ गए। 9 महार बटालियन के सैनिक भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां से शहीद का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से मिलिट्री अस्पताल देहरादून लाया गया। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। दीपक नैनवाल के पिता चक्रधर व दीपक का छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए हर्रावाला के सिद्धपुरम कालोनी स्थित घर लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

कई लोग  पहुंचे  श्रद्धांजलि देने

सोमवार को लोगों को सूचना मिली कि शहीद दीपक नैनवाल का पार्थिव शरीर दून पहुंच गया है।  इसके बाद से नैनवाल के घर दूर दराज से लोग पहुंचे और उनकी फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद दीपक नैनवाल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि उत्तराखंड वीरों के लाल से पहचाना जाता है। नैनवाल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों से लोहा लिया। यहां राजकुमार तिवारी, लच्छू गुप्ता, सुनील कोहली, पीएल सेठ, राहुल चौहान, रेखा निगम, शारदा गुप्ता, रोमा सिंह, सरिता कोहली आदि मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीपक नैनवाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहादत को सलाम करते हुए कहा कि सरकार शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद देगी। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »