Uttarakhand

UPRNN के महाप्रबंधक व ठेकेदार पर इनकम टैक्स के छापे

देहरादून : आयकर विभाग ने मंगलवार  सुबह देहरादून में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक शिवा शर्मा सहित निर्माण  ठेकेदार के ठिकानों पर छापा मारा है। 

इसके अलावा निगम से जुड़े ठेकेदार अमित शर्मा के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई। वहीं, ऋषिकेश में कांटेक्टर अमित शर्मा के गणेश विहार गंगानगर स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। 

टीम में कानपुर दिल्ली देहरादून के अधिकारी शामिल है। करीब 40 लोगों की टीम अमित शर्मा के आवास पर रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। अमित शर्मा देहरादून के एक न्यूज़ चैनल का डायरेक्टर बताया जाता है।

आयकर विभाग की कार्रवाई की जद में प्रदेश के कई नौकरशाह भी आ गए हैं। मंगलवार को यूपी निर्माण निगम के कांट्रेक्टर अमित शर्मा के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद उनसे जुड़े प्रदेश के एक पूर्व ताकतवर नौकरशाह पर भी जांच की सुई घूमने लगी है।

बताया जा रहा है कि पूर्व नौकरशाह ने कांट्रेक्टर के कार्यों में मोटा निवेश किया हुआ है। इसके अलावा एक वर्तमान आईएएस की पत्नी भी जांच के घेरे में आ गई है।

आयकर विभाग की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि प्रदेश के पूर्व नौकरशाह ने करोड़ों का काला धन कांट्रेक्टर के ठिकानों में खपाया है। इससे जुड़े कई दस्तावेज भी पकड़ में आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जल्द ही यह कार्रवाई और बड़ा रूप ले सकती है। इसके अलावा, एक मलाईदार पद पर तैनात मौजूदा आईएएस की पत्नी के भी कंपनी से जुड़े होने की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अफसर ने पत्नी के नाम पर मोटी रकम का निवेश किया है। हालांकि अभी जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।
इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने बीते माह एनएच घोटाले में आरोपी अफसर एसपी सिंह के दून और रुद्रपुर स्थित कई ठिकानों पर रेड डाली थी।

मार्च में रुद्रपुर एसएलओ दिनेश प्रताप सिंह सहित पटवारी दीपक चौहान, बिल्डर और मैसर्स एलाइड प्लस इंफ्रा एंड अदर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी।

देहरादून में एसएलओ डीपी सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इसमें एक राजपुर रोड स्थित सिंह के आवास और दो जगह उनके ससुराल में छापेमारी हुई।

अफसर की सास वेदवती ने बेलारी(मुरादाबाद) से एक जमीन बेचकर देहरादून में आयकर विभाग के ठीक सामने 550 गज का प्लॉट खरीदकर अपनी बेटी यानी अफसर की पत्नी को गिफ्ट करना दिखाया है। जांच में यह बात भी सामने आई थी कि इस प्लॉट को खरीदने में अफसर ने ही पैसा लगाया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »