UTTARAKHAND
पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में INCOME TAX का पड़ा छापा
पेट्रोलियम विश्व विद्यालय के बारे में शिकायत के बाद और काफी छानबीन के बाद इस तरह की कार्रवाही करने के आदेश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम बिधौली में मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची। इनकम टैक्स विभाग की टीम यूनिवर्सिटी में उनके खातों से हुए लें-देन की छानबीन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को पेट्रोलियम विश्व विद्यालय के बारे में शिकायत के बाद और काफी छानबीन के बाद इस तरह की कार्रवाही करने के आदेश मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी पहुंची है। अभी कार्रवाई जांच की कार्रवाही चल रही है। स्थानीय इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय टीम ने उन्हें कार्रवाई में शामिल नहीं किया है। उन्हें सिर्फ पुलिस व अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने तक सीमित रखा गया है।