DEHRADUNUTTARAKHAND

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 9 नवंबर को लच्छीवाला टोल प्लाजा रहेगा फ्री, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

देहरादून।

आदेश

प्रधानमत्री भारत सरकार के जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में प्रस्तावित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सीमावर्ती / पर्वतीय जनपदों से बसों एवं निजी वाहनों के माध्यम से अत्यधिक संख्या में आमजन देहरादून पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग में लच्छीवाला टोल प्लाजा स्थित है, जिस पर अत्यधिक भीड़ व कतार होने से कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना है।

अतः उक्त के दृष्टिगत लच्छीवाला ‘टोल प्लाजा व 307-राष्ट्रीय राजमार्ग, छुटमलपुर से आशारोड़ी पर अवस्थित अस्थायी बैरियर को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त निजी वाहनों/बसों इत्यादि के निर्बाध आवागमन हेतु 09-11-2025 को प्रातः 05:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक खुला रखा जायेगा।

उक्त आदेश आज 08-11-2025 को हस्ताक्षरित व जारी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »