POLITICS

सुबह के भूले भाजपा नेता शाम को घर आये : त्रिवेंद्र रावत

  •  भाजपा में शामिल हुए दो पूर्व विधायक सहित डेढ़ सौ लोग
  • टिकट न दिए जाने से रुष्ट पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके थे ये नेता

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौर के बीच भाजपा के दो पूर्व विधायक सुरेश चन्द जैन और आशा नौटियाल सहित लगभग डेढ़ सौ लोगों की पार्टी में वापसी हुई है। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से रुष्ट होकर चुनाव लड़ चुके ऐसे नेताओं की पार्टी में वापसी हुई है। तत्कालीन समय में भाजपा से इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

गौरतलब हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था लेकिन कई विधानसभा सीटों पर उसे टिकट न मिलने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण उतने मत नहीं मिल पाए जितने मिलने चाहिए थे। हालांकि, कुछ को तो पार्टी ने उस चुनाव के दौरान ही मना लिया था, मगर बावजूद इसके कई नेताओं ने कई विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा था, परिणाम स्वरूप वहां से भाजपा का प्रत्याशी भी चुनाव हार गया और पार्टी से बाग़ी बनकर चुनाव लड़ चुके ये नेता भी चुनाव हार गए। उस दौरान इन नेताओं पर भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

वर्ष 2016 में चुनावों से लेकर अब तक ऐसे नेता अपने वजूद की लडाई लड़ रहे थे, कई बार उनकी ओर से घर वापसी के लिए दबाव बनाने के प्रयास भी किए गए, मगर पार्टी संगठन के कुछ नेताओं के अड़ंगे के चलते सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद अब हाल में हुई पार्टी की बैठक में अपने-अपने क्षेत्र में जनाधार रखने वाले लोगों की गुण-दोष के आधार घर वापसी का रास्ता खोलने का निर्णय लिया गया। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक नेताओं की घर वापसी हुई। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुबह का भुला शाम को घर आये तो उसे भुला नहीं कहते हुए इन सबको पार्टी में शामिल कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »