COVID -19UTTARAKHAND

Alert : सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहना तो अब भरना होगा दोगुना जुर्माना

अब पहली बार में 200 और तीसरी बार 1000 का कटेगा चालान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में कुछ लोग अभी भी अपने और दूसरों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं। लिहाज़ा राज्य सरकार को ही अब कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।  मास्क के प्रति लापरवाही को देखते हुए सरकार ने अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर अब ज्यादा जुर्माना लगाने का डंडा चलाया है ताकि ऐसी लोग कम से कम अब तो सुधर जाएं यानि अब ऐसे लोगों को अब मास्क न पहनने पर दोगुना जुर्माना चुकाना होगा।
सरकार ने जुर्माने की राशि बढ़ाने के संदर्भ में आदेश कर दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से इसके जारी आदेश के तहत राज्य में अब मास्क न पहनने पर पहली बार में 200, दूसरी बार में 500 और तीसरी बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले मास्क न पहनने पर पहले पहली बार में सौ रुपये जबकि दूसरी बार में दो सौ रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया था। लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर लोगों के मास्क न पहनने और संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि अब यदि राज्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे बढ़ी हुई दरों पर जुर्माना चुकाना होगा। उन्होंने बताया कि जुर्माने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को चार मास्क भी दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »