CAPITAL

सरकार शहीद परिवारों, राज्य आन्दोलनकारी संगठनों को भी ”रैबार” दे तो अच्छा संदेश समाज में जाता

आंदोलनकारी मंच ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारी के लिए किया गहन मंथन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा आज शहीद स्मारक पर राज्य स्थापना की तैयारी और आगामी रणनीति को लेकर गहन मंथन किया गया। इस मौके पर सभी ने एक जुट होकर सरकार की कड़ी भर्त्सना की क्योकि सरकार द्वारा किसी भी विज्ञापन मे शहीदों का व राज्य आन्दोलनकारियों का ना तो जिक्र है और ना ही कोई रेबार दिया गया और ना ही आन्दोलनकारियों की भावनाओं से अवगत हुए।

इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा 8 नवम्बर को सायं 5.30 बजे शहीद स्मारक मे एकत्र होकर उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर ’ईगास’ दीपदान व भेलो जलाकर मनाई जाएगी। राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को राज्य आन्दोलनकारी अपने अपने घरो से दाल की पकौड़ी,स्वाले व मिठाई आदि बनाकर शहीद स्मारक मे जुटेंगे साथ ही मातृ शक्ति मांगल गीत व अन्य प्रोग्राम करेगें। आन्दोलनकारी अपनी परंपरागत परिधान पहनकर शहीद स्मारक मे जुटेंगे। सभा का संचालन आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व अध्यक्षता सयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।

प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा की यदि सरकार दलगत राजनीति से उठकर राज्य स्थापना दिवस पर शहीद परिवारों, राज्य आन्दोलनकारी संगठनों व वरिष्ठों को भी रेबार देते तो अच्छा संदेश समाज मे जाता। परन्तु सरकार द्वारा संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया गया। आज बैठक मे शहीद राजेश रावत की माँ आनन्दी रावत , जगमोहन सिह नेगी , रवीन्द्र जुगरान , वेद प्रकाश शर्मा , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कूकरेती , धन सिह गुसाई सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »