CHAMOLI

मनरेगा के अंतर्गत गौशाला सुधार में लाखों रूपये लगाये ठिकाने

  • नारायणबगड़ प्रखंड के कोठली गॉव का मामला
  • सूचनाधिकार से प्राप्‍त जानकारी से हुआ खुलासा
  • मामला उजागर होने पर प्रधान और विभागीय अधिकारियों के साथ शुरू की लीपापोती
  • वर्ष 2016-17 में गौशाला सुधार योजना में लाखों का घोटाला

नारायणबगड़ (चमोली) : मनरेगा के अन्‍तर्गत हो रहे निर्माण कार्यो पर ग्राम प्रधान व प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा जनता का पैसा किस प्रकार ठिकाने लगाया जा रहा है इसकी बानगी नारायण बगड विकास खंड के कोठली गॉव में दिखता है जहॉ गौशाला सुधारीकरण के नाम पर सामाग्री अंश का रूपया 2 लाख 20 हजार 151रुपये ठिकाने लगाने की तैयारी की गयी, जिसका पता सूचनाअधिकार से प्राप्‍त जानकारी से सामने आयी मामले के प्रकाश में आने के बाद ग्राम प्रधान व अधिकारीयों द्वारा अब आनन फानन में लीपापोती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

नारायणबगड़ ब्लाक के सुदूरवर्ती गॉव कोठली कडाकोट में रमेश डोभाल द्वारा सूचनाधिकार 2005 के तहत ग्राम पंचायत में मनरेगा व अन्‍य विकास कार्यो की सूचना मॉगी गयी जिसमें उन्‍हे जो जानकारी दी गयी उसमें वर्ष 2016-17 में ग्राम प्रधान कोठली द्वारा 15 व्यक्तियों को गौशाला सुधार के नाम पर छ लाख का व्यय दिखया गया। जिसमें प्रति व्यक्ति गौशाला सुधार पर 40 हज़ार दिखया गया जिसमें से कुल मजदूरी के रूप में 3 लाख 66हज़ार 551 का भुगतान व 2 लाख 20 हज़ार 151 का सामाग्री अंश का भुगतान का व्यय दिखाया गया ।

आवेदन कर्ता रमेश डोभाल के अनुसार गॉव में गौशाला सुधार कार्यक्रम के तहत सीमेंट व अन्‍य मैटिरियल का प्रयोग किया ही नही गया , जबकि विभाग द्वारा सामग्री अंश पर 2लाख 20 हज़ार 151 रूपये साइन बोर्ड सहित अन्‍य भुगतान दिखाया गया वहीँ उनके द्वारा अन्‍य विकास सूचना की जानकारी मॉगी थी जो दी ही नही गयी उन्‍हे उम्‍मीद जताई है कि इसी तरह अन्‍य योजनाओं में फर्जीवाडा किया गया है।

वहीँ कोठली गॉव के सतेश्‍वर प्रसाद के अनुसार प्रधान के पास ही विगत इन वर्षो से सरकारी सस्ते राशन की डीलरशीप भी है जबकि शासनादेशानुसार प्रधान पद लाभ का पद होने के कारण प्रधान का चुनाव लड़ने के दौरान अथवा छ माह के भीतर ही या तो प्रधान पद या फिर सस्ते राशन की दुकान को समर्पित करना होता है । जबकि विगत तीन वर्षो से प्रधान ही सरकारी सस्ते राशन कि दुकान भी सम्‍भाले हुए है वहीँ ग्रामीणों के अनुसार इस सम्‍बन्‍ध में कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन वे प्रधान को बचाने पर लगे हुए हैं ।

वहीँ मामले के प्रकाश में आने के बाद और कार्य पूर्ण होने के कई महीने बाद अब ग्राम प्रधान कोठली ओम प्रकाश हटवाल का कहना है कि उनके द्वारा गॉव में मनरेगा के अन्‍तर्गत गौशाला सुधार का कार्य कराया गया लेकिन वे सीमेंट व सामाग्री अंश नहीं भेज पाये जिसे अब भेजा जा रहा है।

इधर जिला आपूर्ती अधिकारी आई.डी. नौटियाल के अनुसार तीन दिन पूर्व मांमला उनके संज्ञान में आया है उन्‍होने तुरन्‍त कार्यवाही करते हुऐ प्रधान से त्‍याग पत्र ले लिया है ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »