यमुनोत्री मार्ग पर जीप हादसे में तीन मरे तो गुप्तकाशी में दो घायल
उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे
बड़कोट (उत्तरकाशी ) : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर सायं बड़कोट की तरफ लौट रही यूपी के श्रद्धालुओं की महिंद्रा थार जीप अनियंत्रित होकर ओजरी के पास 200 मीटर खाई में गिर गई। इससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने बड़कोट अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में तीन अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को देर शाम यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद लौट रहे यूपी के यात्रियों की महिंद्रा थार जीप (यूपी-85एएक्स-4141) यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी के पास करीब 200 मीटर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही बड़कोट थाना पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।
हादसे में राहुल (30) और दीपक (28) दोनों निवासी मथुरा (यूपी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरी शर्मा (21) निवासी सिकंदरा आगरा (यूपी) की बड़कोट सीएचसी में मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें 108 एंबुलेंस में बड़कोट सीएचसी ले जाया गया।
घायलों में पायल शर्मा (18), विजय गौतम (25) पुत्र रघुनाथ गौतम, पंकज (24) पुत्र डोरी लाल सैनी सभी मथुरा शामिल हैं। इन सभी का सीएचसी बड़कोट में इलाज चल रहा है। डॉ. अंगद राणा ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
गुप्तकाशी में मैक्स खाई में गिरी, दो घायल
गुप्तकाशी: गौरीकुंड हाईवे पर एक मैक्स वाहन आश्रम के पास खाई मेंजा गिरा। इसमें चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस एवं 108 की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
शुक्रवार को गुप्तकाशी से नारायणकोटी की ओर जा रहा एक मैक्स वाहन अचानक आश्रम के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार हरीश गैरोला निवासी नाराणकोटी, रुद्रप्रयाग एवं जयपाल नेगी निवासी खुमेरा, रुद्रप्रयाग घायल हो गए। स्थानीय सूचना मिलने के बाद पुलिस व 108 सेवा मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को खाई से निकाला गया।