माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से बना बद्रीनाथ में वेंटिलेटर सुविधाओं का अस्पताल

- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं माताश्री मंगला जी ने किया उद्धाटन
- अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर श्रद्धालुओं को मिलेगा जीवन दान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
श्री बद्रीनाथ धाम : उत्तराखंड सहित देश के 27 अन्य राज्यों में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रहे हंस फाउंडेशन ने भगवान बद्रीनाथ धाम आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए धाम में पहली बार वेंटिलेटर और आईसीयू सहित आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित आपरेशन थियेटर और कई ऐसी स्वास्थ्य सुविधाओं वाले अस्पताल का निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है । इससे बदरीनाथ धाम में अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर श्रद्धालुओं को जीवन दान मिलेगा।
बीती 10 मई को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और समाजसेवी संगठन द हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता श्री मंगला जी ने किया। इस अस्पताल के निर्माण में स्वामी विवेकानंद चेरिटेबल ट्रस्ट ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
गौरतलब हो कि द हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में बद्रीनाथ में स्थापित इस पचास बेड वाले अस्पताल में वह सब आधुनिक सुविधायें तैयार की गयी हैं जो किसी महानगर के अस्पताल में हो सकती है। इस अस्पताल का उद्धघाटन करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा था कि श्री बद्री धाम में स्वामी विवेकानंद चेयरी टेबल ट्रस्ट ओर माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के बहुत महत्वपूर्ण सहयोग से इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है और इसके अस्तित्व में आ जाने से बद्रीनाथ में हृदय रोग सहित तमाम अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए काफी सुविधाएं हो गई है।
आपको बता दे कि .इससे पहले यहां एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही था और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी। जिसके चलते कई बार यहां आएं श्रद्धालुओं को अचानक हुई बीमारी में देहरादून या ऋषिकेश जाना पड़ता था। लेकिन अब इस अस्पताल में ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा बद्रीनाथ धाम के पास ही मिल जाएंगी। उन्होंने कहा इसके लिए स्वामी विवेकानंद चेयरी टेबल ट्रस्ट एवं हंस फाउंडेशन को बधाई देती हूँ कि उन्होंने बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस अस्पताल का निर्माण करवाया है।
इस मौके पर माताश्री मंगला जी ने कहा कि हम बाबा बद्री विशाल जी को प्रणाम करते हुए कहा कि उन्होंने इस भूमि पर हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। हम स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें निश्चित तौर पर हमारे देवों का बहुत आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होंने कहा बद्री विशाल की धरती पर इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बनने से लोगों को स्वास्थ की बेहतर से बेहतर सुविधा मिलेगी और बद्रीनाथ में धार्मिक दृष्टि से आने वाले लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान सिद्ध होगा।
माता श्री मंगला जी ने कहा कि हम बद्री विशाल जी की धरती के लिए जो भी सेवा दे पाएं। इसके लिए हम खुद को सौभाग्यशाली समझेंगे। उन्होंने कहा हमें जब भी मौका मिलेगा हम जरूर अपनी अन्य सेवाओं को भी इस क्षेत्र में देना चाहेंगे।
चिकित्सालय के उद्घाटन के अवसर पर प्रसिद्व कथावाचक विजय कौशल जी महाराज, डा. कृष्ण गोपाल, डा. संजीव वर्मा,डाक्टर अभिनव असवाल, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल सहित कई राज्यों से आये चिकित्सक, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।