UTTARAKHAND
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: मथुरा में 8 बसों व 3 वाहनों की टक्कर, 13 की मौत, कई जिंदा जले

यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले में आज सुबह हुआ हादसा कितना भयानक था, इस रोडवेज बस की हालत से लगा सकते हैं, बस में कुछ भी नहीं बचा।
8 बस और 3 गाड़ियां टकराईं, सब में आग लग गई। अब तक 13 मौतें हैं, 10 तो जलकर कंकाल बन गए, सिर्फ 3 की पहचान हो पाई है, मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बसों के दरवाजे लॉक थे जो लोग खिड़की से कूदे, वही सुरक्षित रह पाए बाकी अंदर ही जल गए।
ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति!



