RUDRAPRAYAG

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा केदारनाथ के किये दर्शन  

  • -पुनर्निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा 
  • -तीर्थ पुरोहितों ने गृह मंत्री के सामने रखी अपनी समस्या 

रुद्रप्रयाग । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केदारनाथ के दर्शन किए। उन्होंने करीब आधे घंटे मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी।

केदारनाथ में विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसपी प्रह्लाद मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान समेत तीर्थ पुरोहितों में उनका स्वागत किया। रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। अपने चार दिवसीय उत्तराखण्ड दौर के तहत गृह मंत्री राजनाथ सिंह गौचर से बीएसएफ के हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे।

केदारनाथ पहुंचने पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों, भाजपा कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया। गृह मंत्री ने केदार मंदिर में जाकर भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वह स्थानीय तीर्थ पुरोहितों व व्यापारियों से भी मिले। इस दौरान गृह मंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गृह मंत्री को आपदा पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी।

स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने गृह मंत्री को रूद्राक्ष की मालाएं भेंट की। ग्यारह बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक गृह मंत्री केदारनाथ धाम में रहे, जिसके बाद वह बीएसएफ के हेलीकाप्टर से वापस गौचर रवाना हो गए। इसके बाद वे गौचर में 8वीं वाहिनी आईटीबीपी परिसर पहुंचे। वहां जवानों ने उन्हें सलामी दी।

इसके बाद उन्होंने खुद झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इसके बाद आईटीबीपी परिसर में स्वच्छता अभियान मिशन से जुड़कर गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का सन्देश दिया। आइटीबीपी केम्पस के मुख्य गेट पर स्कूली बच्चों और जवानो के दल को रवाना किया। उन्होंने कहा कि, साफ़ सफाई जीवन में शालीनता लाती है। इसलिए हम सबको प्रयास करना चाहिए कि अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए।

  • केदारनाथ आगमन पर तीर्थ पुरोहित समाज ने जोरदार स्वागत

इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के केदारनाथ आगमन पर तीर्थ पुरोहित समाज ने जोरदार स्वागत करते हुए समस्याओं से अवगत कराया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि आपदा के बाद गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग की दूरी काफी बढ़ गई है, जिससे तीर्थ यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। 

उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक मोटरमार्ग का निर्माण करवाया जाय। वैसे भी राष्ट्रीय राजमार्ग को केदारनाथ हाईवे से नाम से जाना जाता है, मगर केदारनाथ तक राजमार्ग को जोड़ा नहीं गया है। कहा कि देश से पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर का भारी भरकम किराया देकर पहुंचना पड़ता है, जबकि मोटरमार्ग के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

सड़क मार्ग की मांग के अलावा तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ विकास प्राधिकरण के गठन न किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में प्राधिकरण को लागू किया गया है, जबकि केदारनाथ एक छोटा स्थान है। ऐसे में यहां पर प्राधिकरण का कोई मतलब ही नहीं है। प्राधिकरण के गठन से स्थानीय लोगों के हक-हकूकों के साथ खिलवाड़ किये जाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।

तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्राधिकरण वापस न लिये जाने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा। तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को सुनते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने आश्वास्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर राज्य से लेकर केन्द्र स्तर तक वार्ता की जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती, कुबेरनाथ पोस्ती, नवीन सेमवाल सहित कई मौजूद थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »