DEHRADUNUTTARAKHAND

होली पर आगजनी कांड: विकासनगर कोतवाल हटाए गए, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पुलिस कार्यालय अटैच, मामले की जांच एसपी देहात को सोपा गया

देहरादून। 16.3.2025

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन हुई आगजनी की घटना के बाद विकासनगर कोतवाल पर गाज गिरी है। एसएसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने और उच्चाधिकारियों को सही जानकारी नहीं देने पर कोतवाल को हटाकर तत्काल प्रभाव से कार्यालय में अटैच कर दिया।

होली के दिन विकासनगर स्थित एक रेस्टोरेंट के हट पर आग लगाने के मामले को एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है।

14 3.2025 को विकासनगर क्षेत्र में बादामवाला स्थित एक रेस्टोरेंट (जिसमें खानपान व बैठने की सुविधा हेतु कैबिन नुमा फूस के हट बनाए गए हैं) उक्त रेस्टोरेंट में खानपान को लेकर दो पक्षों के मध्य विवाद में एक पक्ष द्वारा रेस्टोरेंट के फूस के केबिन में आग लगा दी गई, जिस संबंध में थाना विकासनगर मे अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध अभी तक विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की गई व उक्त पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में उच्च अधिकारियों को सही तथ्यों की जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को तत्काल प्रभाव से कार्यालय अटैच किया जाता है।

सम्पूर्ण प्रकरण की सत्यता के लिए पुलिस अधीक्षक विकासनगर को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए गए है: एसएसपी देहरादून

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »