UTTARAKHAND

हेरिटेज एविएशन का विमान, क्या लेकर रहेगा किसी की जान !

अब पिथौरागढ़ के नैनीसैनी रनवे पर में ब्रेक में खराबी से फिसला विमान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो  

हैरिटेज एविएशन का लाइसेंस निरस्त करने को हाई कोर्ट में की थी गुहार

उस दौरान हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि हैरिटेज एविशन जिन विमानों का इस्तेमाल कर रही है वे 1990 में अमेरिका में बने थे और 1995 में बंद हो गए थे लेकिन इनके नाम बदलकर इन्हें राज्य में उड़ाया जा रहा है. याचिका में मांग की गई है कि इस कम्पनी का लाइसेंस निरस्त किया जाए और कम्पनी पर जुर्माना लगाया जाए ताकि राज्य में बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।

देहरादून : गाजियाबाद के हिंडन से नौ सवारियों को लेकर आ रहे  नौ यात्री उस समय बाल-बाल बचे जब पिथौरागढ़ पहुंचा हेरीटेज एविएशन का विमान नैनी सैनी हवाई पट्टी के रनवे पर उतरने के दौरान ब्रेक में खराबी आने से विमान फिसलकर कच्चे में  फिसल गया। गनीमत तो यह रही कि यह विमान नैनी सैनी की तरफ बनी दीवार से टकराने से पहले ही रुक गया और एक बड़ा हादसा टल गया। 

हेरीटेज एविएशन का विमान शुक्रवार तीन बजे के बाद हिंडन से सवारियां लेकर नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतर ही रहा था कि रनवे पर रुकने के लिए उतरने के बाद चार सौ मीटर रन करने के बाद अचानक ब्रेक में खराबी आने से रनवे से फिसल कर कच्चे रनवे की तरफ पांच मीटर दूर तक चला गया। जहाँ आगे नैनी सैनी की तरफ सुरक्षा  दीवार थी, लेकिन इससे पहले ही विमान के रुकने से बड़ा हादसा टल गया।

हालाँकि विमान में सवार नौ यात्री इसे घटना को न तो महसूस कर सके और नहीं इस बारे में समझ ही  सके। विमान में सवार यात्री राम सिंह और पार्वती देवी ने बताया कि विमान के रनवे पर उतरते समय एक झटका तो जरूर लगा था।

गौरतलब हो कि इससे पूर्व ही नौ फरवरी को जब यह विमान का दरवाजा पंतनगर से पिथौरागढ़ को उड़ने के मात्र सात मिनट बाद ही हवा में फाटक खुल गया था और यात्रियों की जान पर आफत आ गयी थी जबकि एक बार और यह विमान जब हिंडन से पिथौरागढ़ जा रहा था उस दौरान भी खराबी आने से विमान को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। इतना ही नहीं हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को उड़ान सेवा की शुरुआत के एक हफ्ते के अंदर ही छठे दिन हिंडन से उड़ान सेवा इसलिए बंद करनी पड़ी थी कि इस विमान का लैंडिंग व्हील जाम हो गया था जिसे काफी दिनों बाद ठीक किये जाने के बाद ही हवाई सेवा सुचारु हो सकी थी, हेरीटेज एविएशन की सर्विस को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी दिख रही है उनका कहना है कि हेरीटेज एविएशन लोगों की जिंदगी से खेल रहा है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »