NATIONALUTTARAKHAND

हेमकुंड साहिब के अब चार सितम्बर को खुलेंगे कपाट

कोरोना नियमों का होगा कड़ाई  से पालन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : सिक्खों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार अब चार सितम्बर को प्रातः 10 बजे पूरे विधि विधान से खुलेंगे।जिला प्रशासन और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब प्रबंधन समिति ने कपाट खोलने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है ।
गौरतलब हो कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सिक्खों के 10 वें गुरु गोविन्द सिंह की तपस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट काफी विलम्ब से खुल रहे हैं ।अन्यथा धाम के कपाट 25 मई से एक जून के बीच अक्सर खुल जाया करते थे ।
ऋषिकेश में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जिलाधिकारी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लेते हुए बताया कि आगामी चार सितम्बर को हेमकुंड धाम के कपाट खोले जायेंगे ।
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हेमकुंड आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा, इसके अलावा यात्रा पराने से पूर्व उत्तराखंड सरकार की वेब साईट से ई-पास लेकर आना होगा अन्यथा यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं यात्रियों को गुरुद्वारों में शारीरिक दूरी बनानी होगी और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा ।वहीं जिला प्रशासन और यात्रा व्यवस्था देखने वाले लोग यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य रूप से करेंगे ।

Related Articles

Back to top button
Translate »