भराड़ीसैण में जमकर बर्फबारी, सैलानियों ने उठाया लुत्फ — विभागीय लापरवाही से 18 घंटे बाद सुचारु हुआ यातायात

भराड़ीसैण (गैरसैंण)। 24 जनवरी 2026
उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, तो वहीं हिमालयी क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी के कारण जहां पर्यटक, होटल कारोबारी और काश्तकार खुश है तो वहीं आम जनता की थोड़ी मुश्किल भी बढ़ी है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर आज के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है।
वहीं बात करें सूबे की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण की तो यहां भी जमकर बर्फबारी हुई है। विधानसभा प्रभारी शेखर पंत ने बताया कि कल दोपहर से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई थी जिसके बाद देर शाम तक पूरा विधानसभा परिसर बर्फबारी से ढक गया। वहीं आज हल्की धूप निकलने के बाद गैरसैंण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाने भराड़ीसैण पहुंचे, जहां लोगों ने बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया।
भारी बर्फबारी के चलते शुक्रवार दोपहर से बंद पड़े कर्णप्रयाग-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग को कड़ी मस्सकत के बाद आज दोपहर तक खोला जा सका जिससे कल से रास्तों में फंसे यात्रियों व वाहन स्वामियों ने भी राहत की सांस ली, वही इस बर्फबारी के चलते विभागीय व प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिली जिस कारण कल शाम से बन्द राष्ट्रीय राजमार्ग को आज दोपहर तक (18 घण्टे बाद) खोला जा सका. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की 108 सेवा व गैरसैंण कोतवाली का वाहन भी फंसा रहा।
दरअसल पहाडों में बारिशों ओर बर्फबारी की संभावना के बीच बडी संख्या में इस मार्ग से पर्यटक औली जोशीमठ की तरफ रुख करते हैं, वहीं बड़ी संख्या में रानीखेत व गैरसैंण की तरफ आने वाली यात्री शामिल रहे।
मौसम विभाग के बर्फबारी की पूर्व चेतावनी के बाउजूद NH विभाग व गैरसैंण प्रसाशन समय पर मार्ग खोलने के लिए जेसीबी की व्यवस्था तक नही कर पाया जिससे आम लोगों व यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सूबे की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बसंत पंचमी पर्व पर इस सीजन की पहली बर्फबारी ओर बारिश होने से पर्यटन कारोबारियों सहित काश्तकारो के चेहरे खिल उठे हैं। गैरसैंण सहित पूरे चमोली जनपद में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों ने बर्फबारी का आनंद लिया, तो वहीं दूर दूर से भराड़ीसैण पहुंचे और जमकर बर्फबारी का लुफ्त उठाया। इस दौरान विधानसभा के कर्मचारीयों ने बॉलीबॉल खेलकर बर्फबारी का आनंद लिया।
बता दें कि मौसम विभाग के प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बाद सक्रिय वैस्टर्न डिस्टर्बेस के चलते ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ धाम सहित वैली ऑफ फ्लावर्स, हेमकुंड साहिब, चिनाप वैली, द्रोणागिरी बागनी वैली, नीति वैली सहित कुंवारी पास गोरसों ट्रैक रूट पर अच्छी बर्फबारी हो रही है। वहीं गैरसैंण क्षेत्र में सुबह हल्की धूप के साथ मौसम की शुरुआत हुई, साथ ही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का सितम जारी है।
गैरसैंण क्षेत्र सहित पूरे चमोली जनपद में बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों ने बर्फ की पहली फाहों के गिरते ही खुशी व्यक्त करते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया। पूरे चमोली जनपद में इस सीजन की अच्छी बर्फबारी दर्ज हुई है। वहीं, लंबे समय से काले पड़े पहाड़ों ऊंचे दरख्तों के साथ साथ सूखे बुग्यालों ओर वनाग्नि की चपेट में आए पहाड़ों को ये बारिश ओर बर्फबारी संजीवनी साबित हो रही है।



