UTTARAKHAND

सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से पहले बनभूलपुरा में भारी सुरक्षा तैनात, पुलिस का फ्लैग मार्च, देखिए वीडियो…

सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से पहले बनभूलपुरा में भारी सुरक्षा तैनात, पुलिस का फ्लैग मार्च, देखिए वीडियो…

हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में कल यानि 2 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है, सभी की नजर कोर्ट के फैसले में टिकी हुई है। फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक भी कर चुका है। बनभूलपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया जा चुका है।

 

हल्द्वानी में रेलवे की 30 हेक्टेयर जमीन पर 366पक्के घर बने हुए हैं जिनमें 5236 परिवार रहते हैं। मामले में सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है। फैसला आने से पूर्व रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

2023 में नैनीताल हाईकोर्ट ने इस जमीन को खाली करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचा था। तब से लगातार मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी, कल सुप्रीम कोर्ट रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में बड़ा फैसला दे सकती है।

SP क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया है कि रेलवे अतिक्रमण भूमि मामले में कल कोर्ट का फैसला आ सकता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। आज आरपीएफ और पुलिस क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगो को अपील कर रहा है कि किसी भी भ्रामक अफवाहों में ध्यान न दे। कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसका सम्मान किया जाएगा।

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन पूरे मामले में नज़र बनाए हुए है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

8 फरवरी 2024 में जिला प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा में नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर मदरसा बनाए जाने के मामले में ध्वस्तीकरण के दौरान भारी बबाल हुआ था। बबाल के दौरान अराजक तत्वों द्वारा बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले करते हुए सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर घायल कर दिया गया था। बबाल के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई पुलिस कर्मी मीडिया कर्मियों को भी गम्भीर चोटें आई थी, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »