अगले 4 दिन इन जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार, रहें सावधान
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 4 दिन बारिश से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। खासकर नैनीताल,चंपावत, उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट और बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 14 जुलाई, 15 जुलाई, 16 जुलाई और 17 जुलाई को प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका है। और 18 जुलाई से करीब 1 सप्ताह तक बारिश से राहत मिलेगी।
लिहाजा मौसम विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन विभाग में राज्य में सभी स्कूलों में अगले 2 दिन छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं।