UTTARAKHAND
8 जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, तीन जनपदों में येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश इन दिनों कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर हो रहा बारी बारिश का असर मैदानी क्षत्रों में दिखाई दे रहा है. गंगा नदी समेत तमाम नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. ऐसे में नदियों के किनारे बसे गांवों को अलर्ट किया गया है. तो वहीं, आज फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की अनुमान जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है