UTTARAKHAND

8 जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, तीन जनपदों में येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश इन दिनों कहर बरपा रही है. पहाड़ों पर हो रहा बारी बारिश का असर मैदानी क्षत्रों में दिखाई दे रहा है. गंगा नदी समेत तमाम नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. ऐसे में नदियों के किनारे बसे गांवों को अलर्ट किया गया है. तो वहीं, आज फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व चट्टान गिरने के कारण कुछ स्थानों में सड़क और राजमार्गों में अवरोध की संभावना है. कुछ स्थानों में नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि व निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. लोगों को विशेष कर पर्वतीय क्षेत्रों में सावधानी बरतने को कहा गया है.

Related Articles

Back to top button
Translate »