DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून के पास मालदेवता में भारी बारिश से तबाही

देहरादून के पास मालदेवता में भारी बारिश से तबाही, मौसम विभाग ने क्लाउडबर्स्ट की खबरों को किया खारिज

देहरादून: देहरादून की रिस्पना, सौंग, टोंस और बिंदाल नदियां भारी वर्षा के कारण इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि ने तटवर्ती इलाकों में गंभीर चिंता पैदा कर दी है। वाल्मीकि बस्ती और नई बस्ती जैसे क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है, जहां स्थानीय लोगों के अनुसार पानी खतरे के निशान को पार कर घरों में घुस गया है।

मालदेवता में भारी बारिश से तबाही
जलस्तर में खतरनाक बढ़ोतरी और अचानक बाढ़ जैसे हालात ने स्थानीय निवासियों को संकट में डाल दिया है। हालांकि, मौसम विभाग ने किसी भी क्लाउडबर्स्ट की खबरों को खारिज किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इन नदियों का बारहमासी से मौसमी धारा में बदलना, अतिक्रमण और खराब शहरी योजना ने देहरादून को मानसून से होने वाली आपदाओं के प्रति और अधिक संवेदनशील बना दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »