World News

रिसर्चः दिल का भी होता है अपना एक छोटा सा दिमाग

दिल के दौरे के दौरान हृदय की मांसपेशियों की रक्षा कर सकता है छोटा सा दिल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : हमारे हृदय के सामान्य कामकाज का नियंत्रण हमारे शरीर के नियंत्रण केंद्र मस्तिष्क द्वारा नसों के जटिल नेटवर्क के माध्यम से होता है। इस नेटवर्क के बाधित होने से हृदय रोग होता है। हृदय रोग में हर्ट अटैक, रक्त की आपूर्ति में कमी जैसी समस्याएं शामिल हैं।

क्या आप जानते हैं कि हृदय का भी अपना दिमाग होता है। यह छोटा सा मस्तिष्क हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नेटवर्क में किसी भी गड़बड़ी की निगरानी और उसे सही करने के लिए होता है। यह दिल को सही से काम करने के लिए दुरुस्त रखता है। कब कितना खून सप्लाई करना है यह सब दिल को बताता है। इस छोटे से दिमाग की वजह से हमारा हृदय कई बीमारियों से बचा रहता है।
इसको इंट्राकार्डियक तंत्रिका तंत्र (आईसीएन) कहा जाता है। दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आईसीएन आवश्यक है और यहां तक कि दिल के दौरे के दौरान हृदय की मांसपेशियों की रक्षा भी कर सकता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि आईसीएन यह काम कैसे करता है।
फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट जेम्स शॉबर और उनकी टीम ने चूहों के दिल का अध्ययन किया। इसके बाद दिल की नाइफ एज स्कैनिंग माइक्रोस्कोपी से विस्तार से तस्वीर लीं।
जेम्स शॉबर कहते हैं कि हम यह पता कर पाएंगे कि दिल की बीमारियां किस हिस्से को कितना प्रभावित करती हैं। हम उनका उसी तरह से इलाज कर पाएंगे।

यहां देखिए पूरी रिपोर्ट

थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता और उनके सहयोगी इन सवालों का जवाब देने में सक्षम रहे हैं। यह शोध iScience में प्रकाशित हुआ है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »